रायपुर। छग के युवा भी अब ट्रैक्टर बनाएंगे। महिंद्रा कंपनी के साथ शासन का एमओयू हो गया है। सीएम साय ने कहा, आज मुझे बड़ी खुशी हुई जानकर कि महिंद्रा एंड महिंद्रा वालों के साथ एमओयू हुआ है। वे ट्रैक्टर बनाने का प्रशिक्षण हमारे बच्चों को देंगे। मैं भी ट्राइबल समुदाय से हूं, गांव का रहने वाला हूं तो अच्छे तरीके से ट्राइबल लोगों की बात समझ सकता हूं। महिला स्व-सहायता समूह का जब से गठन हुआ है तब से महिलाएं बहुत आगे आई हैं। आज कई जगह महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
कौशल उन्नयन से प्रदेश के बच्चों को लाभ मिलेगा। हमारी सरकार ने इसके लिए MOU भी किया है। जिससे बच्चे तकनीकी प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। हमारी सरकार कौशल विकास के लिए संकल्पित है। इसके लिए प्रदेश में लाइवलीहुड कॉलेज और ITI कॉलेज स्थापित किए गए हैं। जनजातीय युवाओं के लिए हम उनकी रुचि के अनुसार कौशल विकास की योजना बना रहे हैं, ताकि उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके और वे आत्मनिर्भर बनें।
X में सीएम साय ने किया पोस्ट – कौशल ही समृद्धि का आधार है और हमारी सरकार इस दिशा में पूर्णतः संकल्पित है। आज राजधानी में आयोजित ‘नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला’ में सम्मिलित हुआ। प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लिए कौशल, रोजगार और आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि वे न केवल अपने जीवन को आसान बना सकें, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी भी बन सकें। हमने नई औद्योगिक नीति में ऐसे अनेक प्रावधान किए हैं, जिससे प्रदेश की युवाओं, महिलाओं और जनजातीय जनों को उद्योग एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मजबूत अवसर प्राप्त हो सकें।