Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय का पहला कार्यक्रम:रायपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ, कहा- मोदी की गारंटी जल्द पूरी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रायपुर से सीएम विष्णुदेव साय भी जुड़े। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह साय का पहला कार्यक्रम था। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर 26 जनवरी तक चलेगी।

सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भी मोदी की गारंटी की सब घोषणा जल्द पूरी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत केंद्र सरकार की कई योजनाओं की जानकारी को यात्रा के माध्यम से बताया जाएगा। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।

CM साय ने छत्तीसगढ़ी में भाषण दिया

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, शपथ के बाद यह मेरा पहला कार्यक्रम हैं।आप लोगों ने जो स्वागत किया उसका आभारी हूं। सौभाग्य की बात है हमारे प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुभारंभ कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो योजना बनाते भी हैं और हितग्राहियों तक उसका लाभ कैसे पहुंचे उसका भी उपाय करते हैं। छत्तीसगढ़ में भी मोदी की गारंटी की सब घोषणा जल्द पूरी होगी।

Leave a Comment

You May Like This