महासमुंद। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सुचना मिली कि कसेकेरा से बागबाहरा रोड तरफ से एक काले रंग के TVS SPORTS मोटर सायकल CG 06 GY 0159 में दो व्यक्ति आते मिले जिन्हें रोककर नाम पता पुछा तो मोटर सायकल चलाने वाला अपना नाम कुमार साहू पिता अमृत लाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ.ग. व पीछे बोरी रख के बैठे व्यक्ति सुरज ठाकुर पिता दारासिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष जाति राजपूत साकिन वार्ड नं 08 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महामसुंद छ.ग. के रहने वाले बताये।