श्रावण मास का तीसरा सोमवार आज ,शिवालयों में सुबह से लगी भक्तों की भीड़ राजधानी रायपुर के हटकेश्वर महादेव, बुढामहादेव ,नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर में अलग अलग क्षेत्रों से पहुंच रहे है, कावड़िया भगवान भोलेनाथ का किया जाएगा विशेष श्रृंगार, सावन में महादेव में जल चढ़ाने से होती है मनोकामना पूर्ण ,बेल पत्र, दूध, दही और तेल के साथ भक्त पहुंच रहे हैं मंदिर
इन दिनों सावन का अधिक मास चल रहा है। 19 साल बाद ऐसा मौका आया है जब सावन का अधिक मास हो। इस दौरान भगवान शिव की भक्ति अपने चरम पर होती है। इस दौरान प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी सावन के पावन महीने में भगवान शिव का दर्शन करना चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्थित श्री बागेश्वर महादेव सिद्धपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंच सकते हैं। यहां दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।