Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 68.15% वोटिंग: सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर ITBP के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग बूथ के अंदर रह गए हैं, वही मतदान कर सकेंगे। शाम 5 बजे तक 68.15% वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ है।

महत्वपूर्ण 6 जिलों में मतदान का प्रतिशत

जिला सुबह 9 बजे तक 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक मतदान
रायपुर 6.54 19.07 32.37 46.89 58.83
दुर्ग 5.49 18.88 37.04 52.07 65.07
बिलासपुर 4.44 14.01 29.64 46.81 61.43
रायगढ़ 5.13 22.87 42.86 60.18 75.16
सरगुजा 5.56 19.98 41.03 57.24 67.71
सक्ती 2.69 13.33 31.85 49.10 63.82

भूपेश बोले- बड़ी जीत ला रहे हम, रमन ने कहा- तय करो हार की जिम्मेदारी कौन ले रहा

  • राहुल गांधी ने कहा, ‘मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ।’
  • पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, सुना है ढाई-ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे हैं। अरे भाई! यह तय करो कि दोनों में हार की जिम्मेदारी कौन लेने वाला है? क्योंकि 2 हफ्ते बाद न राजपाट बचेगा और न संगठन। अब छत्तीसगढ़ ने सिर्फ बदलने का ही नहीं बल्कि कुशासन को बुरी तरह पटखनी देने का भी मन बना लिया है।
  • पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार को समाप्त कर विकास, न्याय और गरीब कल्याण सुनिश्चित करने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट छत्तीसगढ़ की संस्कृति, जनजातीय गौरव और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

Leave a Comment

You May Like This