रायपुर। चोरी के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक हीरा महानंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 नग लोहे के ऐंगल कीमती 20,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि अज्ञात चोर के विरूध्द अपराध क्रमांक 563/23 धारा 379 भादवि. पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पता साजी के दौरान सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 27.09.2023 को आरोपियो के कब्जे से चोरी गये मशरूका 28 नग लोहे के ऐगल किमती 19500 रूपये एवं आरोपियो द्वारा घटना मे उपयोग मे लाये आंटो वाहन क्रमांक सीजी 04 टीए 0975 किमती 60,000 रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।