दुनिया में तेजी से बढ़ने और जानलेवा बीमारी में से एक कैंसर भी है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती हैं , ऐसे में डॉक्टर्स लगातार कैंसर पर रिसर्च करते रहते है ,आपको बता दे की मध्यभारत का पहला और छत्तीसगढ़ में पहली बार, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने सनराइज फाउन्डेशन के साथ मिलकर निःशुल्क थर्मोग्राफी-थर्मलेटिक्स डिवाइस के ज़रिए स्तन कैंसर की जांच की शुरूआत की।डॉ. देबा दुलाल बिस्वाल ने बताया रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने 3 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर मध्यभारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर के जांच के लिये किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह का स्पर्श या दर्द महसूस नहीं होता, और यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (थर्मोग्राफी द्वारा), सर्वाइकल कैंसर (पैप स्मीयर द्वारा) और पुरूषों में ओरल कैंसर की जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर रहा है । हॉस्पिटल के डॉ. सौरभ जैन स्क्रीनिंग के ज़रिए से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हैं जिससे हम शुरूआत में ही कैंसर का इलाज कर सकें। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो लगभग 35 वर्षों से भी अधिक वर्षों के अनुभवी और कुशल सर्जन के रूप में मौजूद है, जिन्होंने अपने मेहनत और कोशिश से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को श्रेष्ठ व विश्वस्तरीय हॉस्पिटल का स्थान दिलाया।