Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुरानी भिलाई पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है….

भिलाई। नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुरानी भिलाई पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महासमुंद निवासी है और पहले भी इसी इलाके में नकली नोट चलाने की कोशिश कर चुका है। लेकिन इस बार दुकानदार की सतर्कता और सूझबूझ के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना चरोदा क्षेत्र की है जहां एक बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने युवक पहुंचा और दुकानदार को 500 रुपए का नकली नोट थमाया। नोट की गुणवत्ता पर शक होने पर दुकानदार ने उसे बातों में उलझाए रखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए। कुल मिलाकर युवक के पास से नकली नोटों की संख्या 29 रही।

भिलाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले भी उसी दुकान में नकली नोट खपा चुका था। जब वह दोबारा दुकान पर आया तो दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया।

Leave a Comment