Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कैपिटल लेटर्स में लिखना होगा दवा का नाम:बिलासपुर कलेक्टर का डॉक्टर्स को फरमान; बेबी ग्रोथ की जगह दी थी गर्भपात की दवाई

बिलासपुर कलेक्टर ने डॉक्टर्स को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में दवाइयों के नाम लिखने का फरमान जारी किया है। सिम्स के रेडक्रॉस सोसायटी की मेडिकल स्टोर में गर्भवती को गलत दवाई देने से गर्भपात हो गया था, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल अमल करने के लिए कहा है।

रेडक्रास मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने गर्भवती को बेबी ग्रोथ के बजाए गर्भपात की दवाई दे दी थी, जिसे खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया। महिला और उसके पति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। इस मामले की जांच कराई गई, तब पता चला कि रेडक्रॉस के कर्मचारी ने गलत दवाई दी थी।

स्पष्ट अक्षरों में नहीं लिखते डॉक्टर

जांच में यह भी पता चला है कि डॉक्टर साफ सुथरी और स्पष्ट अक्षरों में दवाई का नाम नहीं लिखते, जिसके कारण कई बार मेडिकल स्टोर के कर्मचारी भी दवाइयों का नाम नहीं समझ पाते। वहीं, दवाई खरीदने वाले मरीज या उसके परिजन भी पर्ची से दवाई का मिलाने नहीं कर पाते। यही वजह है कि कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया।

प्रिस्क्रिप्श लिखने का कोई नॉर्म नहीं

वहीं इस मामले पर सिम्स के डीन डॉ केके सहारे का कहना है कि प्रिस्क्रिप्श लिखने का कोई नॉर्म नहीं है, डॉक्टर अपनी सुविधा के हिसाब से लिखते हैं l कलेक्टर के आदेश पर सभी डाक्टर्स को कैपिटल लेटर में दवा का नाम लिखने कहा गया है l

हालांकि, हमने पहले भी डॉक्टर्स को साफ सुथरी और समझ में आने वाली पर्ची लिखने के निर्देश पहले से ही दिए हैं l दरअसल, कैपिटल लेटर में लिखने में डॉक्टर्स को परेशानी हो सकती है l फिर भी इसे आदत में लाने के लिए कहा गया है l

Leave a Comment

You May Like This