मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग ने प्रेरणादायक पहल ‘वन सम्मान’ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पर्यावरण और वन संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों और समूहों को सम्मानित किया जाएगा. वन मंडलाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि यह अभियान लोगों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने हेतु एक सकारात्मक कदम है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत न केवल जागरूकता बढ़ाई जाएगी, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्य भी होंगे, जिसकी मिसाल हाल ही में जिले में देखने को मिली. कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर लोरमी विकासखंड के ग्राम कंसरा, कक्ष क्रमांक पीएफ 1523 में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई.