निर्देशक गोपाल पाण्डेय कृत सुन सजना छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म का पहला गीत– छम-छम बोले पायलिया, 21 सितम्बर को रिलीज होगा। फिल्म नवम्बर के महीने में पूरे प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में निर्देशन के अलावा गीत संगीत व पटकथा, संवाद गोपाल पाण्डेय का है। फिल्म में इस गीत को स्वर सुनील व कंचन जोशी ने दिया है। गीत अंजनी पाण्डेय, संजय पाण्डेय, संतोष दास का है। कैमरा संपादन व एक्शन जॉनसन अरूण का है। कोरियोग्राफी दिलीप बैस का है।
फिल्म का निर्देशक गोपाल पाण्डेय ने बताया कि 15 नवम्बर को प्रदेश के सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताया है कि यह पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी।