Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घायल हाथी का इलाज करने रायपुर से कोरबा पहुंची डॉक्टरों की टीम…

कोरबा. करतला वन मण्डल के जंगल से गांव में घुसे घायल हाथी के उपचार के लिए रायपुर से मेडिकल टीम कोरबा पहुंची है. जंगल सफारी रायपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम घायल हाथी को ट्रैक्यूलाइज कर इलाज कर रही है. आंख में काला कपड़ा डालकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के पेट मे चोट के निशान है, धाव हो जाने के कारण वो चल नही पा रहा है. मौके पर कटघोरा डीएफओ अरविंद पीएम और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

करतला वन मण्डल में जंगल से घायल हाथी गांव के अंदर घुस गया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया था. एसडीओ सोनी एस के सोनी ने बताया कि चार दिनों तक हाथी पर निगरानी कर ईलाज किया जाएगा. वहीं इस इलाके में 15 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, उनकी भी निगरानी की जा रही है.

Leave a Comment

You May Like This