छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री रुद्र गुरू के काफिले पर बुधवार देर रात हमला हो गया। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसके चलते उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि रुद्र गुरू और उनकी टीम सुरक्षित है। वारदात नवागढ़ ब्लॉक के झलगांव में हुई है। वह चुनाव प्रचार से लौट रहे थे।
घटना सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं। सभी नवागढ़ थाने पहुंचे हैं। समर्थकों ने बताया कि गुरु रुद्र गुरू महामाया मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। गाड़ी में रुद्र गुरू के बैठते ही पांच-छह लोगों ने पथराव किया है। यह भी आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
काफिले में शामिल तीनों गाड़ियों पर हमला किया गया है। आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर हमला किया है। यह उनके खिलाफ षड्यंत्र किया गया है। हम हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने आए हैं। कार्रवाई नहीं होने पर कल थाने का घेराव किया जाएगा।
कार में मां के साथ मौजूद थे रूद्र गुरु
पथराव के दौरान कार में रूद्र गुरु और उनकी माता मौजूद थीं, हालांकि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। काफिले में चल रहे उनके सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट आई थी जिन्हें नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।