Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

देशभर में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश उत्सव पर विघ्नहर्ता की प्रतिमाएं विराजमान होंगी:गणेश स्थापना का इतिहास 125 साल से ज्यादा

देशभर में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश उत्सव पर विघ्नहर्ता की प्रतिमाएं विराजमान होंगी। रायपुर में भी तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। यहां गणेश स्थापना का इतिहास 125 साल से अ​धिक है। राजधानी के चौक-चौराहों पर छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 15 हजार से ज्यादा प्रतिमाएं स्थापित होंगी।

गणेश प्रतिमा की स्थापना से पहले मूर्तियों को सजाने का काम देर रात तक चल रहा है। माना स्थित मूर्तिकारों के चॉल पर इस बार बड़ी संख्या में प्रतिमाएं बनाने का काम किया गया है। इस बार अलग-अलग अवतारों में भगवान लम्बोदर की प्रतिमाएं विराजमान होंगी।

राजधानी के मूर्तिकारों ने बताया कि इस बार राजधानी में भगवान के अलग-अलग अवतारों में गणपति बप्पा की मूर्ति तैयार की गई है। इनमें शिव, कृष्ण, बालाजी, अर्धनारीश्व, गणपति के बाल स्वरूप के साथ राम दरबार और भगवान श्री राम के अवतार में गणपति की मूर्तियों का निर्माण किया गया है मूर्तिकारों ने बताया कि इस गणेश उत्सव में मूर्तियां बनाने का काम अच्छा मिला है। कोरोना संक्रमण के बाद से मूर्ति के व्यवसाय का काम 2 सालों तक ज्यादा प्रभावित रहा था लेकिन इस साल अच्छा व्यवसाय हो रहा है। बड़ी संख्या में मूर्ति खरीदने लोग पहुच रहे हैं।

गणेश स्थापना का इतिहास 125 साल से ज्यादा

इतिहासकार रमेन्द्र नाथ मिश्र के मुताबिक रायपुर में गणेश उत्सव का इतिहास लगभग 125 साल पुराना है। रायपुर में सबसे पहले पुरानी बस्ती गुढ़ियारी और बनियापारा में गणेश प्रतिमा स्थापित कर उत्सव मनाने की शुरुआत हुई। बनियापारा में रहने वाले महरु दाऊ और लोहारपारा के शुकरु लोहार परिवार में बप्पा की प्रतिमा स्थापित करने का लंबा इतिहास रहा है।

धीरे-धीरे शहर में गणेश उत्सव मनाने के लिए समितियां बढ़ने लगी और गोल बाजार, सदर बाजार, रामसागर पारा में गणेश प्रतिमाएं रखने की शुरुआत हुई और आज गणेश उत्सव का पर्व राजधानी रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Comment

You May Like This