छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। इस बार वे जशपुर और जांजगीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 5 दिन बाद शाह का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने रायपुर में भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के साथ ही कवर्धा के पंडरिया में सभा को संबोधित किया था।
शाह जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। रायगढ़ विधानसभा हाईप्रोफाइल सीट बन गई है। यहां से भाजपा के टिकट पर रिटायर्ड IAS ओपी चौधरी मैदान में हैं।
जनसभा और होगा रोड शो
अमित शाह जशपुर विधानसभा के बागीचा पहली सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां शाह रथ में सवार होकर रोड शो के लिए निकलेंगे। इस दौरान दोपहर महादेव दाद, पत्थलगांव के कासाबेल में सभा करेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से कुनकुरी पहुंचेंगे और कंडोरा में सभा करेंगे।
कंडोरा से हेलिकॉप्टर से चंद्रपुर के डबरा पहुंचेंगे और शाम करीब 4.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर हेलीकॉप्टर से रायगढ़ जाएंगे। यहां शाम 5.15 बजे से 6.30 बजे तक कबीर चौक से कोतरा तक रोड शो करेंगे। इसके बाद विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।