मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे से नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में होगी, जिसमें चालू खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता समेत कई विषयों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जाएगी.
सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर 2.15 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली दौरे पर वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति के दावेदारों के नाम पर चर्चा सम्भव है. वहीं एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई हैं.