Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राहुल बोले- भाजपा के लोग आदिवासियों को जानवर समझते हैं:जगदलपुर में कहा- बीजेपी आदिवासियों से जल-जंगल और जमीन का हक छीनना चाहती है

राहुल गांधी ने शनिवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में सभा की। उनके भाषण का पूरा फोकस आदिवासियों पर रहा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के जो नेता हैं वह आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। आदिवासियों के लिए RSS और बीजेपी ने वनवासी शब्द निकाला है। लेकिन इसमें बहुत अंतर है।

राहुल ने आगे कहा- हमने आदिवासियों की जमीनें वापस दिलाई, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक दिलाया।इसके साथ ही राहुल गांधी ने फिर अडानी को पीएम मोदी का मित्र बताते हुए बीजेपी को घेरा।

‘आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है’

मध्यप्रदेश में कुछ समय पहले बीजेपी के एक नेता ने एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब किया। इसका वीडियो बनाकर नेता ने ही वीडियो को वायरल किया। इनकी विचारधारा इससे साफ जाहिर होती है। वे यह दिखाना चाहते हैं कि आदिवासियों की जगह कहां होनी चाहिए।

वे सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर होते हैं वैसी आदिवासियों की जगह होनी चाहिए। बीजेपी नेता जानवरों से ज्यादा आदिवासियों पर जुल्म करते हैं। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द में ही आपकी सच्चाई छिपी हुई है।

‘देश के असली मालिक हैं आदिवासी’

आदिवासी शब्द का मतलब है कि देश के पहले और असली मालिक। देश के जंगल, जमीन और जल आपके थे जिसे आपके हाथों से बीजेपी ने लिया है। इसलिए भाजपा के लोग आदिवासियों को वनवासी कहकर संबोधित करती है। वनवासी शब्द कांग्रेस कभी नहीं स्वीकार कर सकती है।

‘आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने कई कानून बनाए’

हम ट्राइबल बिल लेकर आए, पेसा कानून लेकर आए, जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए उसमें हमने साफ लिखा था कि, जबतक आदिवासियों की ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है। अगर 5 साल के अंदर किसी इंडस्ट्रियल ने अपना बिजनेस शुरू नहीं किया, तो आदिवासियों को जमीन वापस कर दी जाएगी।

खरसिया में भी राहुल गांधी की सभा

रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि खरसिया में होने वाली सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। वे शनिवार दोपहर 2:55 बजे जिंदल एयर स्ट्रिप पर पहुंचेंगे। यहां से 3 बजे वे चॉपर से कॉलेज ग्राउंड खरसिया जाएंगे। यहां वह आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां से 4.10 बजे वे वापस जिंदल स्ट्रिप पहुंचेंगे और वहां से 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

Leave a Comment

You May Like This