Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राहुल गांधी का बलौदाबाजार दौरा आज:चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कलेक्ट्रेट के पीछे स्टेडियम ग्राउंड में तीनों विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। 15 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तीनों विधानसभा सीट के लिए करेंगे प्रचार

राहुल गांधी बलौदाबाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा प्रत्याशी इंद्र साव और कसडोल प्रत्याशी संदीप साहू के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर वोट मांगेंगे। प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने की लोगों से अपील करेंगे।

2018 में भी राहुल गांधी ने की थी चुनावी सभा

साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी बलौदाबाजार में प्रचार करने आए थे, तब जिले की 2 सीट कांग्रेस ने जीती थीं। बता दें कि पिछले चुनाव में जिले में 4 विधानसभा सीट थी, लेकिन इस बार बिलाईगढ़ अलग हो गया है, इसलिए अब 3 विधानसभा सीटें ही रह गई हैं। बिलाईगढ़-सारंगढ़ अब नया जिला बन चुका है।

Leave a Comment

You May Like This