Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर ही भारतीय सिनेमा का बादशाह बन गया. इसने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड्स तोड़े बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है. जहां अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़ा है|
ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म भारतीय और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने 67 करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान की फिल्म जवान (हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ा