रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज एक दिवसीय प्रवास पर न्यायधानी बिलासपुर पहुंची है। पंडित सुन्दर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी हेलीपेड पर राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम भूपेश बघेल ने किया।
बता दें कि आज वे बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया देवी का दर्शन करने के बाद गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। साढ़े तीन घंटे बिताने के बाद वह रायपुर लौट जाएंगी। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है और चप्पे-चप्पे पर अफसर और जवान तैनात कर दिए गए हैं।