Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रयागराज किराया बढ़ाया, छत्तीसगढ सिविल सोसायटी का उड्डयन मंत्रालय को कारण बताओ नोटिस…

रायपुर। देश की हवाई कंपनियों की मनमानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने खुला मोर्चा खोल दिया है। सोसाइटी का स्पष्ट कहना है कि महाकुंभ के किराये को लेकर विमानन कंपनियों ने लूट मचा रखी है। अहमदाबाद से प्रयागराज का किराया 76964 रुपये है, जबकि अहमदाबाद से वाशिंगटन का किराया महज 50200 रुपये है। इस प्रकार विमानन कंपनियों की मनमानी के चलते महाकुंभ का हवाई किराया वाशिंगटन के किराये से भी आगे निकल गया है।

सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने सुदर्शन न्यूज़ से बातचीत में कहा कि केवल हिंदू धर्मस्थलों में जाने और हिंदू त्यौहारों के उत्सवों के दौरान इस तरह लूटमार का खेल विमान कंपनियाँ खेलती हैं, जो बेहद दुःखद है। उन्होंने हमसे बातचीत के दौरान कहा कि विमानन कंपनियों की ऐसी मनमानी…. अहमदाबाद से प्रयागराज की फ्लाइट की टिकिट ₹76,964 में और अहमदाबाद से वाशिंगटन (अमेरिका) ₹50200/- में है।

उन्होंने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों की महाकुंभ के नाम पर लूटमारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी सामने आ गई है। हमने नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार को कारण बताओ नोटिस दिया है।

Leave a Comment

You May Like This