छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। धर्म की आड़ में राजनीति से कोई सुविधा नहीं मिलेगी। पायलट अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।
सचिन ने कहा कि, मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल है। मुद्दे का ध्रुवीकरण हो रहा है। आस्था व्यक्तिगत है, इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि, किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट बीजेपी नहीं देगी। पायलट दो दिनों के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं।