‘हम पुलिस से बहुत दूर खड़े थे। हमने पुलिस पर एक पत्थर तक नहीं फेंका, लेकिन उन्होंने हम पर आंसू गैस के गोले छोड़े। फिर गोली चलाने लगे। कुछ लड़के पुलिस की तरफ बढ़ रहे थे। मैं उन्हें रोक रहा था कि आगे मत जाओ। तभी मेरे सीने और आंख में बुलेट के छर्रे लगे। आंख से खून बह रहा था। मेरा दम घुट रहा था। दो साथी मुझे एम्बुलेंस तक ले गए। वॉलंटियर मुझे खनौरी के हॉस्पिटल ले गए। वहां से मुझे पटियाला रेफर कर दिया।’
फरीदकोट के रहने वाले 47 साल के बलविंदर सिंह 11 फरवरी को किसान आंदोलन में शामिल होने आए थे। हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की कथित फायरिंग में वे जख्मी हो गए। पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज राजिंदरा हॉस्पिटल में उनका इलाज चला।
बलविंदर की मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि उनके शरीर से कई मैटेलिक ऑब्जेक्ट्स या पैलेट्स मिले हैं। ये पैलेट बलविंदर के गले, चेहरे, और बाईं आंख में मिले हैं।
फसलों की MSP पर गारंटी के लिए पंजाब और हरियाणा के किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं। जाना उन्हें दिल्ली था, लेकिन पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। किसान आगे न बढ़ पाएं इसलिए पुलिस ने बॉर्डर पर सीमेंट के बैरियर और कंटीले तार लगा दिए।
पहली बार ड्रोन से आंसू गैस के गोले गिराए गए। इसके बावजूद किसान एक हफ्ते से पटियाला के शंभू बॉर्डर और हरियाणा में हिसार-संगरूर के बीच खनौरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर डटे हैं।
प्रोटेस्ट में जख्मी किसानों का इलाज कर रहे संगठन खालसा ऐड का दावा है कि पुलिस ने किसानों पर पैलेट गन इस्तेमाल की है। शंभू बॉर्डर पार कर किसान हरियाणा में एंट्री करेंगे, इसलिए हरियाणा पुलिस उन्हें रोक रही है। हालांकि, हरियाणा के DGP शत्रुजीत सिंह ने किसानों पर पैलेट गन के इस्तेमाल से इनकार किया है।
पैलेट गन से जख्मी होने का दावा करने वाले किसान कौन हैं, क्या वाकई किसानों पर पैलेट गन इस्तेमाल की गई, अगर हां, तो क्या ये कानूनी तौर पर सही है, इन सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने जख्मी किसानों, डॉक्टर, पूर्व पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक एक्सपर्ट और सुप्रीम कोर्ट के लॉयर से बात की। पढ़िए ये रिपोर्ट।
13 और 14 फरवरी को पैलेट गन इस्तेमाल करने का दावा
13 और 14 फरवरी को किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी। तभी हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया। किसानों पर रबर की गोलियां चलाई गईं। पुलिस और किसानों के बीच टकराव में 24 पुलिसवाले घायल हो गए।