बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। आदिवासी चेहरे की जगह नए आदिवासी चेहरे को जगह मिली है। पिछले कई महीनों से मोहन मारकम को हटाए जाने की चर्चा हो रही थी। आखिरकार अब आदिवासी नेता दीपक बैज को प्रदेश की कमान सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दीपक बैज को बधाई दी है, और मोहन मरकाम के सफल नेतृत्व का आभार जताया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया है। इससे पहले कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया था।