Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला शिक्षा अधिकारी का निलंबन समाप्त, आदेश जारी

सूरजपुर। निलंबित सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा विभाग ने फिर से बहाली कर दी है। सस्पेंडेड प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को एक हफ्ते में ही बहाल कर वापस सूरजपुर का जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है। 22 सितंबर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल (मूल पद प्राचार्य) को सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित करते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय सरगुजा में अटैच किया गया था। अब स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आदेश जारी करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निलंबन को समाप्त कर दिया है। साथ ही उन्हें अपने पूर्व के जिले सूरजपुर में ही जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया गया है। हालांकि उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच यथावत चलती रहेगी।

Leave a Comment