Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक

रायपुर, 27 जुलाई 2023 भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए आगामी 31 अगस्त तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी साईटhttps://awards.gov.in/पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। पुरस्कार के लिए भारतीय नागरिक और भारत में निवासी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल इस प्रयोजन के लिए बनाए गए ऑनलाईन पोर्टल पर ही प्राप्त किए जाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के चयनितों को 26 जनवरी 2024 को भारत के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 01 लाख रूपए की नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

You May Like This