Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भेंट-मुलाकात की तर्ज पर अब यूथ के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवा वोटर्स के बीच जाएंगे। हर संभाग में खास कार्यक्रम होंगे। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं से सीधे भूपेश बघेल संवाद करेंगे। युवाओं पर फोकस रखते हुए प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जब कोई सीएम युवाओं के बीच जाएंगे।

इस अभियान को लेकर एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा- नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ, मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूं। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला जारी रहेगा।

CM संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे। सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक काम कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This