रायपुर, 04/07/2023, आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर में लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे। रायपुर शहर के प्राचीन शिव मंदिर महादेव घाट के हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मंदिर में सावन को ध्यान में रखते हुए विशेष पूजा की जा रही है। मंदिर को लेकर ऐसी ऐसी मान्यता है कि नंदी के कानों में बताई मनोकामना भगवान भोलेनाथ सुनते हैं और पूरी करते हैं।
रायपुर के कलचुरी वंश के राजाओं ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान भोलेनाथ से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। रायपुर शहर के लोग इस मंदिर के प्रति विशेष आस्था रखते हैं। कई पीढ़ियों से यहां शिवभक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु विनोद अग्रवाल यहां पूजा पाठ करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह खुद, उनके पिताजी, उनके बेटे और पोते भी इस मंदिर में पूजा करते हैं। विनोद की तरह ही इस मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालु सालों से अपने परिवार के साथ यहां पूजा करते हैं।