Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डेंगू मरीजों की संख्या 141 हुई, फिर 2 लोग मिले पॉजिटिव

भिलाई l टाउनशिप के सेक्टर-2 में फिर दो लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इन दोनों के साथ ही गुरुवार को केलाबाड़ी दुर्ग और प्रियदर्शनी परिसर निवासी एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन चारों नए मरीजों से जिले में 21 जुलाई से अबतक मिले कुल डेंगू मरीजों की संख्या 141 हो गई है। नए दोनों मरीजों को मिलाकर टाउनशिप के सेक्टर-1 कुल चार मरीज मिल चुके हैं। अच्छा यह कि पहले मिल चुके दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। टाउनशिप के दोनों नए मरीज बीएम शाह, प्रियदर्शनी परिसर का मरीज सेक्टर-9 और केलाबाड़ी का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है।

 

Leave a Comment