रायपुर 04/07/2023, Ucc को लेकर सिंहदेव ने कहा – कपिल सिब्बल ने गोलवलकर के सदन में दिए गए बयान को पढ़ रहे थे… जिसमें उन्होंने कहा था कि यह कानून नहीं आना चाहिए, देश में बड़ी भिन्नता है और उस भिन्नता में सौहाद्र कायम करने की ओर हमे काम करना चाहिए… सिंहदेव ने कहा कि सबको साथ लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए…, मुस्लिम समाज के नाम से ucc के जरिए ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है… वोट बांटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन केरल में जागरूक मतदाता केरल लेटर्स, हनुमान जी, हिजाब, मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म करने की बात भी हुई लेकिन वहां की जनता ने स्पष्ट मत दिया…