Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नवा रायपुर बनेगा देश का अगली सोलर सिटी

रायपुर. नवा रायपुर को देश की अगली ‘सोलर सिटी’ बनाने की तैयारी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने इसके लिए राज्य सरकार से 65 करोड़ रुपए की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा है. अगर मंजूरी मिलती है तो जल्द ही मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रेलवे स्टेशन जैसे बड़े परिसर सौर ऊर्जा से बिजली पाना शुरू कर देंगे. 10 मेगावॉट के संयंत्र से सोलर पॉवर का सुपर प्लान- पहले चरण में 10 मेगावॉट क्षमता के ग्रिडकनेक्टेड सौर संयंत्र लगाए जाएंगे. इससे हर साल करीब 160 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का अनुमान है. (Solar City Nava Raipur)

यही नहीं, उत्पादित बिजली सीधे पावर ग्रिड में जाएगी, जिससे सरकारी परिसरों के स्ट्रीट लाइट्स, एयर कंडीशनिंग व अन्य उपकरणों पर आने वाला खर्च भी नेट मीटरिंग के जरिए घटेगा. मतलब सरकारी बिलों में भारी बचत . खेल और यातायात हब भी सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे योजना के तहत नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रेलवे स्टेशन को भी सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी है. साथ ही एनआरडीए क्षेत्र में आरक्षित भूमि पर भी बड़े सौर संयंत्र लगाने की संभावना है.

भारत सरकार के 2030 लक्ष्य में योगदान इस महत्वाकांक्षी योजना से भारत सरकार के 2030 तक 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की अहम हिस्सेदारी होगी. क्रेडा इससे पहले मंत्रालय, इंद्रावती भवन, व्यापमं, पुलिस मुख्यालय सहित कई सरकारी इमारतों में 2.5 मेगावॉट के संयंत्र पहले ही स्थापित कर चुकी है. (Solar City Nava Raipur)

सोलर सिटी योजना इसमें क्या खास ?

  • योजना लागतः 65 करोड़ रुपए
  • संभावित उत्पादनः 160 लाख यूनिट प्रतिवर्ष
  • क्षमताः 10 मेगावॉट (ग्रिड कनेक्टेड)
  • स्थानः मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, क्रिकेट स्टेडियम, रेलवे स्टेशन
  • फायदाः सरकारी भवनों के बिजली बिल में कटौती, स्ट्रीट लाइट्स व अन्य उपकरणों के खर्च में कमी
  • लक्ष्यः भारत सरकार के 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य में योगदान

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This