रायपुर रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ सरकार और सैन्य द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन भारतीय सेना के सौर्य, पराक्रम, क्षमता और ताकत से परिचित होने का एक बड़ा महत्वपूर्ण अवसर होगा, सैन्य प्रदर्शनी में युद्ध टाइम टी-90 सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा,जिसका उपयोग करके सेना ने दुश्मनों पर विजय प्राप्त की है. इस प्रदर्शनी में हमारे जब जाबाज सैनिक पारा जंपिंग, कुकरी डांस, डेयरव्हील, मोटरसाइकिल राइडिंग और घुड़सवार का भी प्रदर्शन करेंगे.
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि आर्मी मेले में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो सुबह 9 से शाम 4 बजे तक देखी जा सकेगी. और प्रदेश से काफी लोग इसे देखने पहुचेंगे , युवाओं में सेना को लेकर काफी उत्साह नजर आता हैं और ऐसे में हमारी ये पहल हैं।इस कार्यक्रम में गोरखा रेजीमेंट के संस्कृति दल द्वारा कोकरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी. भारतीय सेवा के विभिन्न इकाइयों के 500 के आसपास जवान भाग लेंगे. कार्यक्रम में मध्य भारत क्षेत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.