Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरगुजा में ‘महतारी वंदन योजना’ के फॉर्म जब्त:प्रेमनगर और भटगांव बीजेपी प्रत्याशियों को नोटिस, प्रिटिंग प्रेस पर भी पड़ा छापा

भाजपा के ‘महतारी वंदन योजना’ की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव में महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं। फॉर्म में महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने का जिक्र है। अब सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा में प्रशासन ने प्रिंटेड फॉर्म जब्त कर लिया है।

लुंड्रा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को फ्लाइंग स्क्वॉड दल ने महतारी वंदन योजना के तहत लोगों से भरवाए जा रहे पंजीयन फॉर्म को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है। कुन्नी के ग्राम केनापारा में एक घर पर दबिश दी गई, जहां 263 पंजीयन फॉर्म रखकर लोगों को भरवाने बुलवाया गया था।

प्रेमनगर और भटगांव बीजेपी प्रत्याशियों को नोटिस

सूरजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी और भटगांव प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी कर दिया है। प्रेमनगर के देवनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं से महतारी वंदन योजना के भरे और खाली फॉर्म एफएसटी की टीम ने जब्त किया था। वहीं भटगांव के सिलफिली और महावीरपुर में भी फॉर्म जब्त किए गए थे।

प्रिंटिंग प्रेस से भी जब्त हुए फॉर्म

अंबिकापुर के गोयल प्रिंटर्स से प्रशासनिक अमले ने महतारी वंदन योजना के पंजीयन के लिए छपवाए गए फॉर्म जब्त किया है। वहीं एक वाहन से भी भाजपा की प्रचार सामाग्री और योजना के फॉर्म जब्त किया गया है।

​​​​​​​फॉर्म भरवाना आचार संहिता का उल्लंघन

सूरजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाकर महिलाओं में यह प्रचार किया जा रहा है कि फॉ​​​​​​र्म भरने वालों को एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह प्रलोभन देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

Leave a Comment

You May Like This