गरियाबंद। एसपी अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में थाना फिंगेश्वर को देहात पेट्रोलिंग भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम परसदाकला के आनंदराम सोनवानी अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब अवैध धन अर्जित करने हेतु रखा है.
जिस सूचना तस्दीक पर घटना स्थल पहुंचकर घर के बाड़ी में रखे एक पीला रंग के प्लास्टीक जरकीन में भरा 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है. वही आरोपी आनंद राम सोनवानी पिता गुहीराम सोनवानी उम्र 45 वर्ष ग्राम परसदाकला को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, प्र0आर0 दुलेश्वर बघेल, आरक्षक गोविन्दा दीवान, रोशन साहु, सुरेन्द्र नेताम, बिरेन्द्र निषाद, सुर्यकांत कुरे, सै० यशवंत पटेल म0आर0 लक्ष्मी ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी
आनंद राम सोनवानी पिता गुहीराम सोनवानी उम्र 45 वर्ष ग्राम परसदाकला, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद