रायपुर,। छत्तीगढ़ में होने वाले विधानसभा के चुनाव को कुछ ही समय बचा है। जिसको लेकर सभी नेताओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी बीच भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई केंद्रीय मंत्री लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राज्य के दौरे पर हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन भी शामिल होंगे। मल्लिकार्जुन खरगे एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान कांगेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे चुनाव के मद्देनजर सभी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।