Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधवा महिला की जमीन पर भूमाफिया की नजर….

रायगढ़। क्या भू-माफियाओं के आगे कानून बेबस हो चुका है? क्या प्रशासन केवल ताकतवर लोगों के लिए काम करता है? राजपरिवार की एक बुजुर्ग विधवा महिला की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश ने इन सवालों को जन्म दे दिया है। भूमाफिया जितेंद्र सिंह, जो खुद को रसूखदार बताता है, ने इस बुजुर्ग महिला की जमीन को हड़पने की नापाक चाल चली है। पहले धोखाधड़ी से कागजात हथियाने की कोशिश की, फिर दबाव बनाकर रजिस्ट्री कराने का षड्यंत्र रचा, और जब यह सब नाकाम हो गया तो गुंडागर्दी पर उतर आया!

रसूखदार गुंडे ने दी खुलेआम धमकी-“ये जमीन मेरी हो चुकी है, कोई कुछ नहीं कर सकता!…” : पीड़िता अरुंधति देवी ने बताया कि उनकी जमीन गढ़भीतर इलाके में स्थित है, जहां वह अपने परिवार के साथ घर बनाकर रहना चाहती थीं। लेकिन जब उन्होंने वहां निर्माण शुरू किया, तो जितेंद्र सिंह ने बलपूर्वक कब्जा करने की नीयत से बांस-बल्ली उखाड़ दी, निर्माण तोड़ दिया और नींव खोदकर अपनी दीवारें खड़ी करने लगा। जब पीड़िता और उनके परिवार ने विरोध किया, तो जितेंद्र सिंह ने खुलेआम धमकी दी – ❝ ये जमीन अब मेरी हो चुकी है, अगर दोबारा यहां दिखे तो अंजाम बुरा होगा! ❞

Leave a Comment