Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

JP Nadda CG Visit: जेपी नड्डा 13 को रायपुर में लेंगे बैठक, मंत्रियों के रिक्त पदों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा की एक अहम बैठक बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में प्रस्तावित की गई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में फिलहाल कोर ग्रुप के पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है.

 

इसमें श्री नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श होगा. वहीं संगठन चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्णय हो सकते हैं. इसके अलावा भाजपा कार्यालय में ही लगी भाजपा के संस्थापकों की प्रतिमा का पुनः अनावरण होगा. बताया गया कि इन प्रतिमाओं को नए सिरे से विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण श्री नड्डा करेंगे. चूंकि श्री नड्डा ठाकरे परिसर में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, लिहाजा भाजपा संगठन की प्रदेश इकाई के कामकाज और राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी भी ले सकते हैं.

 

मंत्रियों के रिक्त पदों, नियुक्तियों पर भी हो सकती है चर्चा

भाजपा की इस बैठक को इसलिए भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है कि राज्य शासन में मंत्रियों के दो पद रिक्त हैं. किंतु मंत्री पद को लेकर उत्साहित भाजपा विधायकों का कहना है कि 11 दिसंबर की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड में नियुक्ति का निर्णय हो सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में मुहर भी लग सकती है, क्योंकि 16 दिसंबर से विधानसभा का सत्र है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है.

Leave a Comment

You May Like This