रायगढ़ से मेयर का चुनाव जीत चुकीं मधुबाई ने अब रायगढ़ (Raigarh) जिले में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने जा रही हैं. उन्होंने बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन फार्म खरीदा.
किन्नर समुदाय (Kinner Community) की मधुबाई (Madhu Bai) उस समय देशभर में सुर्खियों आई थी, जब रायगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव (Raigarh Municipal Corporation Mayor Election) में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में 33 हजार से ज़्यादा मत प्राप्त कर विजयी बनी थी. मधुबाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के महावीर गुरुजी (Mahavir Guruji) को 4537 मतों से करारी शिकस्त दी थी. मधुबाई के नतीजे ने सभी को चौंका दिया था. चुनाव परिणाम ऐसा था कि मानो मतदाताओं ने जनादेश देकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के गाल पर करारा थप्पड़ जड़ दिया हो.