Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कचना में अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार….

धमतरी। शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है। चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा कचना अंबेडकर चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी किशोर टंडन उर्फ करन पिता सोनसाय टंडन उम्र 22 वर्ष साकीन कचना के कब्जे से थैले के अंदर 05 पौवा देशी मशाला कीमती 550/- रूपये,04 पौवा आईकान प्रीमियम व्हिस्की 04 पौवा कीमती 520/- रूपये एवं बिक्री रकम 230/- रूपये जुमला कीमती 1300/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर, थाना कुरूद में अप० क्र० 484/24 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर. शेषनारायण पांडेय,सोहन नेताम,आर.जितेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा।

आरोपी का नाम

किशोर टंडन उर्फ करन पिता सोनसाय टंडन, उम्र 22 वर्ष साकीन कचना,चौकी- बिरेझर,थाना- कुरुद, जिला-धमतरी (छ०ग०)

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This