Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य मंत्री ने DKS अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, इलाजरत मरीजों का पूछा हाल, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को सुबह 7 बजे राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा.

मरीजों का जाना हालचाल

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिला मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही इलाज संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं.

निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए.

नहीं बर्दाशत की जाएगी लापरवाही : मंत्री जायसवाल

मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मचारियों को मरीजों के हित में समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This