Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जबरन गिरफ्तार कर मारपीट कर रही पुलिस, पूर्व विधायक का आरोप…

राजनांदगांव। खुज्जी क्षेत्र के पूर्व विधायक छन्नी साहू ने गैंदाटोला पुलिस पर दो युवकों से अवैध वसूली व मारपीट करने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। रविवार को पूर्व विधायक साहू ने प्रेस कान्फ्रेंस लेते कहा कि दो युवकों से अवैध वसूली को लेकर उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक से इसकी शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि छुरिया ब्लॉक के ग्राम दीवानटोला निवासी राजेन्द्र बांधे और नितेश थ्रेसर चलाने का काम करते हैं। दो नवंबर को दोनों थ्रेसर काम की वसूली रकम लेकर लौट रहे थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे धरमूटोला के पास गैंदाटोला पुलिस के स्टॉफ ने उन्हें रोका और मारपीट की।

साथ ही उनके पास रखे लगभग 50 हजार रुपए को लूट लिया। इसके बाद युवकों को थाना ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की। देर रात लगभग 2.30 बजे उन्हें थाना से छोड़ा गया। ठंड से बचते दोनों किसी प्रकार अपने घर पहुंचे। दूसरे दिन छुरिया अस्पताल में इलाज कराया।

Leave a Comment

You May Like This