Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुजुर्ग के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा…

धमतरी। हंसी-मजाक में कोलिहा-बिलई कहा, तो आक्रोशित होकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की। आरोपी युवक गौरव नेताम को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना सिहावा थाना क्षेत्र के देवपुर की है। प्रार्थी डोमार सिंह मुकुंदपुर निवासी है, जो देवपुर में किराना दुकान चलाता था। सालिक राम चतुर्वेदी रोज सुबह 4 बजे घूमते डोमार सिंह की दुकान के पास आकर हंसी-मजाक करता था। सात सितंबर 2023 की सुबह 7 बजे सालिक राम चतुर्वेदी दुकान के पास नहीं आया। रमेन्द्र व लकेश्वर दोनों सालिक राम चतुर्वेदी के घर पहुंचे। सालिक राम किचन में मृत पड़ा था। उसके गले में चोट के निशान थे।

बाद में गांव के विनीत सोनवानी ने बताया कि मुकुंदपुर के गौरव नेताम को सालिक राम के घर की तरफ से आते देखा है। उसके कपड़े व हाथ में खून लगा था। सालिकराम को उसके घर के अंदर घुसकर किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने गौरव नेताम को हिरासत में लिया। पूछताछ में सालिक राम चतुर्वेदी की हत्या करना स्वीकारा। बताया कि वह कोलिहा-बिलई कहकर बुलाता था। गुस्से में छड़ से हमला कर मार दिया।

सिहावा पुलिस ने आरोपी गौरव नेताम (19) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा। जांच के बाद पुलिस ने केस डायरी न्यायालय में प्रस्तुत किया। अंतिम सुनवाई अपर सत्र न्यायालय में हुई। न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) उषा गेंदले ने सभी सबूतों को देखने और गवाहों को सुनकर आरोपी गौरव नेताम को दोषसिद्ध करार दिया। आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 500 रुपए अर्थदंड जमा नहीं करने पर 6 माह अतिरिक्त सजा होगी।

Leave a Comment

You May Like This