छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सरगुजा के हसदेव वन क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा जिस प्रकार का पेड़ काट अत्याचार किया जा रहा है उसको लेकर युवा कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया आज राजधानी रायपुर में जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप के नेतृत्व में बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर पुतला दहन किया गया सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हसदेव वन क्षेत्र में हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए गए और पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।।
रायपुर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा की जिस तरीके से भारत सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हसदेव वन क्षेत्र में वृक्ष काटे जा रहे हैं लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है एवं आदिवासी भाई बहनों जो क्षेत्र में निवास करते हैं उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है इसको लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर राजधानी रायपुर में हमने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और यदि इस प्रकार का अत्याचार हसदेव वन क्षेत्र में नहीं रुकता है तो हम लगातार यह प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक सरकार विश्व को काटना नहीं बंद करती यूथ कांग्रेस लगातार इस विषय पर प्रदर्शन करता रहेगा।।