पाटन | अमलेश्वर क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी करने की नियत से खाली घरों में लगातार धावा बोला जा रहा है। मुख्य तौर पर उनके द्वारा खाली घरों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। इस क्षेत्र में मौजूद अनेक कॉलोनियों में बिल्डरों द्वारा बाउंड्री वॉल नहीं बनाने के कारण चोरी को कॉलोनियों में घुसने का मौका मिल पा रहा है। निली जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 सितबर 2024 से लेकर अब तक क्षेत्र में लगभग सात आठ चोरियां हो चुकी है जिनमें मुख्य तौर पर वही नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए है। रात्रि में 11:00 से 4:30 के मध्य, पाहंदा अमलेश्वर मार्ग से आ रहे है चोर गिरोह और सूने मकानों को निशाना बना रहे है।
पुलिस और बिल्डरों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर रहवासियों द्वारा जोखिम लेते हुए, कालोनियों को चोरी से बचाने टीम बनाकर स्वय निगरानी की जा रही है। दिनांक 29 सितम्बर 2024 की मध्यरात्रि को हर्षित न्यो र्सिटी एवं ग्रीन अर्थ सिटी के रहवासियों के सम्मिलित प्रयास के द्वारा पांच संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और ग्रीन अर्थ कालोनी में घुस आए चोरी को भगाया गया। रहवासियों द्वारा लगातार अपने कालोनियों की निगरानी की जा रही है और इस प्रकार की घटनाओं के प्रति आक्रोश, डर और दहशत व्याप्त हो गया है। इसके साथ ही बिल्डरों की मनमानी के प्रति रहवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है। कालोनी में रहने वालो से भी अपील किए है की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।