Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रायपुर के कौशल्या मंदिर में मनेगी दिवाली; अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर राममय होगा शहर

पूरा देश आज राममय हो चुका है,, हर जगह उत्साह मनाया जा रहा है राजधानी रायपुर के दुधाधारी मठ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा 22 जनवरी आज का दिन सबके लिए बहुत खास है पूरे देश को इस दिन का इंतजार था, भगवान राम के ननिहाल में भक्ति और उत्साह का माहौल है , अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर रायपुर भी राममय हो गया है। शहर में 50 से अधिक सार्वजनिक जगहों पर दीप जलेंगे और आतिशबाजी होगी। शाम होते ही नजारा दीपावली सा होगा। रायपुर के 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में भगवान राम की प्रचीन प्रतिमा को सोने से सजाया गया। चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में दिवाली की तरह दीप जलेंगे।

Leave a Comment