Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अवैध रूप से शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार

रायपुर – अवैध रूप से शराब के साथ ढाबा संचालक पवनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ‘‘यादा द ढाबा’’ महतारी चौक उरला के संचालक द्वारा अवैध शराब, बिक्री हेतु रखा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताये सूचना तस्दीक के लिये यादा द ढाबा महतारी चौक उरला जाकर रेड की कार्यवाही किया गया।

ढाबा में तलाशी पर अवैध रूप रखे एक काले रंग के बैग में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। ढाबा संचालक पवनदीप सिंह पिता गुरूनाम सिंह उम्र 27 साल साकिन-एलआईजी 737 वीरसावरकर नगर हीरापुर रायपुर थाना कबीरनगर से टीम के सदस्यों के द्वारा शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसकेे द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक काले रंग के बैग में अवैध रूप से रखंे 48 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 5760/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 358/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम:- पवनदीप सिंह पिता गुरूनाम सिंह उम्र 27 साल साकिन-एलआईजी 737 वीरसावरकर नगर हीरापुर रायपुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर (छ.ग.)

Leave a Comment

You May Like This