Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीजीपी अरुण देव गौतम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि…

रायपुर। डीजीपी अरुण देव गौतम ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी ने कहा, हम अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं… इन बहादुर जवानों की शहादत के कारण ही इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है और एसटीएफ ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है… जब तक इस क्षेत्र में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं, तब तक ऐसे ऑपरेशन चलते रहेंगे… हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़े – बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर पर नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 8 घंटे तक मुठभेड़ चली। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 11 महिला समेत कुल 31 माओवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया। मौके से AK-47, इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए गए।

मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 2 घायल हैं। दोनों घायल जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि कई बड़े कैडर्स के नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं।

 

Leave a Comment

You May Like This