Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पार्षद प्रत्याशी ने पकड़े जाने पर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंका, वीडियो वायरल…

बिलासपुर। बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा है। प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी का है। इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी का कहना है कि, बीजेपी नगर निगम के चुनाव में घबरा गई है। बीजेपी पैसों के दम पर दबावपूर्वक और छल कर चुनाव को जीतना चाहती है। यह बीजेपी का चरित्र है। उनका चेहरा मतदाताओं के सामने आ रहा है।

केशरवानी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी श्याम कार्तिक पैसे बांटते रंगेहाथों पकड़ाया है। बीजेपी हर वार्ड में दबाव देकर कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों को डरा रही है। मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है। हर वार्ड में पैसे और शराब देकर चुनाव को प्रभावित कर रही है।

केशरवानी ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की गई है। चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव हो, संविधान के हिसाब से चुनाव हो। अब हम शिकायत के बाद कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a Comment

You May Like This