Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बस्तर पर कांग्रेस का स्पेशल फोकस, पहले हुई राहुल गांधी की रैली आज CM बघेल का दौरा

सीएम बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले सीएम दोपहर में नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी गांव पहुचें |

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए एक हफ्ता ही रह गया है. ऐसे में लगातार भाजपा-कांग्रेस और अन्य राजीनतिक दलों के स्टार प्रचारक बस्तर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार बस्तर संभाग का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार (31 अक्टूबर) को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभाग के चार विधानसभाओं के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंच अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार करने के साथ-साथ आम सभा को संबोधित करेंगे.

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी, बस्तर विधानसभा के मुली गांव, चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा गांव में और जगदलपुर विधानसभा में चुनावी प्रचार के दौरान आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी कांग्रेसियों ने तैयारी पूरी कर ली है.  बस्तर संभाग में प्रथम चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार के लिए केवल पांच दिन ही बच गए हैं. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

सीएम बघेल आज बस्तर प्रवास पर
कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और कोंडागांव के फरसगांव  में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी बस्तर संभाग के अलग-अलग विधानसभा में दौरा कर चुनावी प्रचार में शामिल होने के साथ ही आमसभा को भी संबोधित किया. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच चुके है. अपने  तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी गांव में पहुंचेंगे और यहां अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के घोषणा पत्र प्रधानमंत्री के जारी करने पर कहा, :- 15 लाख आया क्या, काला धन वापस आया क्या, मैं तो हर रोज आपके सामने आता हु जवाब देता हु लेकिन कभी प्रधानमंत्री पत्रकारों के सामने आते नहीं है, ताकि जवाब न देना पड़े की पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ

बीजेपी के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की घोषणाओं पर सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान :-उनकी गारंटी पर किसी को भरोसा नहीं, हमारी गारंटी पर सबको भरोसा है,इसलिए वो उस पर सवाल उठा रहे हैं

 

Leave a Comment

You May Like This