Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की 2 नई गारंटी:10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, मजदूरों को सालाना 10 हजार; राजनांदगांव-कवर्धा में राहुल बोले- वादे से ज्यादा किया

छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी ने 2 नए वादे किए हैं। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य बीमा की राशि को हम 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करेंगे। इसके अलावा मजदूरों को हर साल दी जाने वाली 7 हजार रुपए की राशि को भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा। राहुल गांधी ने कवर्धा में भी सभा को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के प्रचार के लिए राहुल गांधी जुटे हैं। 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राजनांदगांव में उन्होंने सभा की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जितने वादे किए थे, उससे ज्यादा करके दिखाया है। पांच साल पहले ऐसी ही मीटिंग में भूपेश बघेल और मैंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादे किए थे। हमने इससे बढ़कर काम किया।

हमने ये भी कहा था कि धान के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपए देंगे। राहुल ने लोगों से पूछा कि बताइए हमने सच बोला या झूठ। उन्होंने कहा कि जो हमने कहा वो करके दिखाया। हमने 2500 का वादा किया था ​कि लेकिन अब हम 2640 रुपए दे रहे हैं। आने वाले समय में हम 3 हजार रुपए देंगे।

पुरानी घोषणा पर कहा- जो हमने वादा किया, उससे आगे निकले
5 साल पहले हमने 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदने का वादा किया था। हमने वादा किया था कि ऐसी सरकार आएगी जो किसानों और मजदूरों की बात सुनेगी। आज हम 2500 नहीं 2640 में धान खरीद रहे हैं। जो स्टेज से बोला था उससे हम आगे निकल चुके हैं। आप बोलो भी ना हम दिल की बात सुन लेते हैं। इसे आने वाले समय में 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे।

नई घोषणा- मजदूरों को अब 10 हजार रुपए मिलेगा

कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपए 26 लाख किसानों को दिया। 7 हजार रुपए हर साल मजदूरों को मिला। आज मजदूरों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 7 हजार थोड़े कम है, तभी हमने भूपेश जी के साथ गाड़ी में बैठकर यह फैसला ले लिया कि अब यह 7 हजार नहीं 10 हजार रुपए हो जाएगा।

सारे किसानों को भी मैं कहना चाहता हूं कि पहले भी हमने कर्जमाफी का वादा किया था और उसे कर के दिखाया था। इस बार भी हम कर्ज माफी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही आपका कर्ज माफ कर देंगे।

बीजेपी को घेरा- 14 लाख करोड़ रुपए अडानी का कर्ज माफ
2 तरीके की सरकार होती है। एक सरकार होती है जो अरबपतियों और उद्योपतियों के लिए काम करती है। 14 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया है। आप बताइए, बीजेपी ने कौन से स्टेट में गरीबों-किसानों का कर्ज माफ किया है। मोदी जी कहते हैं मैं किसान बिल लेकर आया हूं, लेकिन आप अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए वो बिल लेकर आए थे। किसानों की जेब से पैसा छीनकर अडाणी को देने के लिए आप बिल लेकर आए थे।

Leave a Comment

You May Like This